होशियारपुर के गांव मिर्ज़ापुर की बहु बनेगी बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ

  टांडा उड़मुड़, 7 दिसम्बर (पुंज ) : अभिनेत्री कैटरीना कैफ जिला होशियारपुर के गांव मिर्ज़ापुर से संबंधित बॉलीवुड के प्रज्ञात एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की बहु बनने जा रही है | शाम कौशल  के बड़े पुत्र बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसम्बर को राजस्थान के बरवारे किले के 7 स्टार रिसोर्ट सिक्स सेंसेस में हो रही है | हालांकि कौशल परिवार के मिर्ज़ापुर में रहने वाले सदस्यों ने मीडिया के सामने ज्यादा जानकारी नहीं दी | मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक इस शादी को लेकर राजस्थान में हो रही हलचल और तैयारियों की खबरों के बीच यहां कौशल परिवार के जानकारों में इस बात की ख़ुशी है | बताया जा रहा है  कि  विक्की कौशल का चाचा यहां से परिवार समेत शादी समागम में भाग लेने के लिए आज सुबह रवाना हो गया है |
 बॉलीवुड में अनेको नामी गिरामी अवार्ड हासिल करने वाले शाम कौशल और उनके दोनों बेटो विक्की कौशल और सनी कौशल से पंजाब और अपने पैतृक गांव से खासा लगाव है और वो अक्सर यहां आते रहते है | विक्की स्टारडम को छोड़ अपने पिता की तरह ही गांव में एक आम पंजाबी युवा की तरह लोगो को मिलते है | विक्की और उसके भाई का जन्म चाहे मुंबई का हो परन्तु पंजाबी बोली और पंजाब की रंगत से रंगा होने के कारण अपनी जड़ो पंजाब और यहां रहने वाले रिश्तेदारों से काफी जुड़ाव रखता है | टांडा के ज्ञानी करतार सिंह यादगारी राजकीय कालेज से बी.ए. और राजकीय कालेज होशियारपुर एम् .ऐ. इंग्लिश  करने के बाद रोज़गार की तलाश में 15 अक्तूबर 1978 को  शाम कौशल    बॉम्बे चले गए | स्टंटबॉय  से बॉलीवुड में काम शुरू करने वाले  विक्की के पिता  शाम कौशल आज बॉलीवुड के अग्रणी ऐक्शन डायरेक्टर है और उनके दोनों बेटे बॉलीवुड के स्टार कलाकार है | शाम कौशल  का पैतृक गांव टांडा नज़दीकी गांव मिर्ज़ापुर है, परन्तु अभी उसका भाई राजेश कौशल नीटा अपने अपने परिवार के साथ पास हे के गांव धूत खुर्द में रहता है और शाम कौशल, वीना कौशल दम्पति अपने स्टार पुत्रो विक्की और सनी के साथ यहां अक्सर आकर रहते है | शाम कौशल ने साथी टांडा निवासी सतपाल ने बताया  कि उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी  है कैटरीना कैफ होशियारपुर की बहु बन रही है |

 

Post a Comment

0 Comments