SILVER OAK स्कूल TANDA में शुरू हुई 3 दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट

टांडा उड़मुड़, 22 दिसम्बर (पुंज) - क्षेत्र के एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान सिल्वर ओक इंटरनैशनल  स्कूल सहबाजपुर में आज 3 दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट शुरू हुई। प्रिंसीपल राकेश शर्मा और प्रशशिका मनीषा संगर की अगुवाई में शुरू हुई इस स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन से पहले समूह स्टाफ सदस्यों और स्टूडेंट्स ने साहिबज़ादों की शहादत को याद करते वाहेगुरु का जाप किया | जिसके बाद चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू और वाइस चेयरपर्सन कमलेश कौर की मौजूदगी में मुख्या मेहमान डा. केवल सिंह काजल और डा. लवप्रीत सिंह पाबला ने स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों को सुभकामनाये दी | इस दौरान संजीव कुमार, पूजा रानी,सुरेश, अमरजीत कौर, बिक्रमजीत सिंह,वैशाली की देखरेख में पहले दिन जूनियर विंग के बच्चो के मुकाबले हुए | जिसमे 50 मीटर दौड़, दौड़ के साथ बाल पकड़ने और अन्य खेलो में  यूं.के.जी. से पहली क्लास के बच्चो ने अपनी खेल का प्रदर्शन किया |  

    इस दौरान अमितजोत सिंह,प्रभसिमरत सिंह,सुखजोत कौर,जसकीरत कौर,पूर्व खिन्द्रिया,अनिका, सहजप्रीत कौर, मनविंदर सिंह, गुरशान सिंह,अविजोत सिंह अपने अपने मुकाबले में विजेता रहे | इस मौके मुख्या मेहमानो ने विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया | इस मौके कर्ण सैनी,  तरण सैनी,  कंचन,करतार सिंह, परमजीत कौर,सुमित, हरजीत कौर,राजवीर कौर,  कुलविंदर कौर, बलजीत कौर मौजूद थे |

Post a Comment

0 Comments