पाठक अस्पताल और ऐक्सिडेंट केयर सेंटर टांडा की वर्षगांठ मौके लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

टांडा उड़मुड़, 19 अक्तूबर( वरिंद्र पुंज ):पाठक अस्पताल और ऐक्सिडेंट केयर सेंटर टांडा में एक दिवसीय मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया |   शिविर का उद्घाटन लता पाठक और डा.एन.डी.पाठक ने किया | शिविर दौरान टांडा, उड़मुड़ और आस पास के गांवों से लोगो ने मैडीकल जांच करवाई | शिविर में डा.एन.डी.पाठक,डा.अमित पाठक,डा. रोहित पाठक,डा.अनुपमा,डा.स्वर्णा राय, डा.गुरप्रीत कौर और डा.गीतू की टीम ने सेवाए देते हुए 280 लोगो की मैडीकल जांच करते हुए दवाईयां दी | इस मौके अलग अलग तरह के मैडीकल टैस्ट भी किए गए | शिविर दौरान डाक्टरों की टीम ने लोगो की बीमारियों से बचाव लिए जरूरी जानकारिया देते हुए कसरत को जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि फ़ास्ट फ़ूड से परहेज कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है | इस मौके आशा,अमनप्रीत कौर,नवदीप,आँचल,परमजीत, कुलविंदर सिंह,संदीप,लखविंदर, रजनी,हरमीत,दविंदर,एच.पी. शर्मा,सिमरन, जस्मीन मौजूद थे | 

 

Post a Comment

0 Comments